Wednesday , August 6 2025 9:12 AM
Home / Entertainment / कोबे ब्रायंट के मुश्किल और संघर्षभरे दिनों से प्रेरित कैमिला कबेलो

कोबे ब्रायंट के मुश्किल और संघर्षभरे दिनों से प्रेरित कैमिला कबेलो


लॉस एंजेलिस। गायिका कैमिला कबेलो का कहना है कि अमेरिकन म्यूजिक अवॉड्र्स (एएमए) में उनकी परफॉर्मेंस बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट से प्रेरित थी।

कबेलो ने ‘बिलबोर्ड डॉट कॉम’ को बताया,‘‘मैं कोबे ब्रायंट की डॉक्यूमेंट्री देख रही थी, जिसमें वह कह रहे थे कि जब भी वह कुछ महत्वपूर्ण काम करते हैं तो वे अपने मुश्किल और संघर्षभरे दिनों को अपने दिमाग में रखते हैं और मैंने भी ठीक यही किया।’’

कबेलो ने एएमए में अपने गाने ‘हवाना’ के लिए न्यू आर्टिस्ट ऑफ द ईयर, कोलेबोरेशन ऑफ दे ईयर, वीडियो ऑफ द ईयर और फेवरेट सॉन्ग-पॉप/रॉक अवॉर्ड जीते।