Saturday , August 9 2025 7:42 AM
Home / News / क्‍या चिड़‍िया बच्‍चों को बचा सकती है- फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैंक्रो ने किया ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क से बड़ा सवाल

क्‍या चिड़‍िया बच्‍चों को बचा सकती है- फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैंक्रो ने किया ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क से बड़ा सवाल


फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने ट्विटर से एक बड़ा सवाल पूछा है। मैंक्रो ने इसके मालिक एलन मस्‍क से पूछा है कि क्‍या ये नीली चिड़‍िया हमारे बच्‍चों को सुरक्षित रख पायेगी। मैंक्रो ने यह सवाल उस समय पूछा जब उन्‍होंने बच्‍चों से जुड़ा एक कैंपेन ऑनलाइन प्रोटेक्‍शन लैबोरेट्री को लॉन्‍च किया। इस कैंपेन के तहत बच्‍चों को नुकसानदायक इंटरनेंट कंटेंट से बचाया जा सकेगा। मैंक्रो ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के समय में बच्‍चों की सुरक्षा के लिए नुकसानदायक इंटरनेट कंटेंट को प्रभावी तरीके से हटाने की जरूरत है।
इस लैबोरेट्री के लॉन्‍च पर मैंक्रो ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंटरनेट पर हमारे बच्‍चों को बचाने के लिए, हमें प्रभावी तरीके से यूजर की उम्र को वैरीफाई करना होगा, बेहतर तरीके से यौन हिंसा के अपराधियों का पता लगाना होगा और इसे रोकना होगा और बुलिंग पर लगाम लगानी होगी।’ मैंक्रो का कहना था कि कंटेंट को हटाने को लेकर और ज्‍यादा सक्रिय होने की जरूरत है। उन्‍होंने जानकारी दी कि फ्रांस, एस्‍टोनिया, न्‍यूजीलैंड, अमेजन, डेलीमोशन, मेटा, माइक्रोसॉ्फ्ट, अल्‍फाबेट, स्‍नैव, टिकटॉक और क्‍वांत इस कैंपेन में शामिल हैं। जो लोग भी इसमें शामिल होना चाहते हैं, वह फ्रांस के साथ आ सकते हैं।
मस्‍क से किया बड़ा सवाल – इन्‍हीं ट्वीट में एक ट्वीट मैंक्रो ने मस्‍क से पूछा, ‘क्‍या यह चिड़‍िया हमारे बच्‍चों को बचा सकेगी?’ मैंक्रो ने जिस तरह से सवाल किया, उससे साफ लग रहा था वह चाहते हैं कि ट्विटर भी उनके इस कैंपेन का हिस्‍सा बने। इस पर मस्‍क ने जवाब दिया, ‘बिल्‍कुल’। मैंक्रो ने जो कैंपेन लॉन्‍च किया है वह उन समाधानों की तलाश करेगा, आगे बढ़ायेगा और उन्‍हें विकसित करेगा जिनका मकसद नाबालिगों के लिए एक बेहतर डिजिटल माहौल तैयार करना है।
मैंक्रो के ऑफिस का बयान – मैंक्रो के ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि डिजिटल वातावरण में काम करने वाली सरकारों, नागरिक समाज संगठनों और निजी कंपनियों के बीच मौजूदा संग्रह को खत्‍म करने के तत्काल परिणाम के साथ, लैबोरेट्री इच्छुक लोगों के गठबंधन के तौर पर शुरू होगी। लैबोरेट्री में शामिल लोग जानकारी, ज्ञान और अभ्‍यास को साझा करने पर रजामंद हुए हैं जो एक-दूसरे के साथ वार्ता को आगे बढ़ा सके।