
नोवा स्कॉटिया में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है जिसमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने गोलीबारी घटना पर दुख जताया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
कनाडा के नोवा स्कॉटिया में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक संदिग्ध समेत 10 लोगों की मौत हो गई। कनाडा पुलिस ने यह जानकारी दी। करीब 12 घंटे चले इस गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अफसर के भी मारे जाने की खबर है।
एक पुलिस अफसर की मौत, दूसरा घायल
संदिग्ध व्यक्ति की इस गोलीबारी में कनाडा पुलिस के अधिकारी की भी मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। वैसे तो इस घटना में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन कनाडा पुलिस का कहना है कि अभी पीड़ितों की सटीक संख्या बताना मुश्किल है।
संदिग्ध हमलावर की भी मौत
गोलीबारी की इस घटना को जिस व्यक्ति ने अंजाम दिया उसकी पहचान 51 साल के गैब्रिएल वॉर्टमैन के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो चुकी है। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को नोवा स्कॉटिया के एनफील्ड में एक गैस स्टेशन से गिरफ्तार किया और बाद में इस बात की जानकारी दी कि संदिग्ध की भी मौत हो गई है।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने घटना पर दुख व्यक्त किया
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने नोवा स्कॉटिया में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने सभी कनाडाई नागरिकों की ओर से कहा कि हम यहां आपके लिए हैं और आगे भी आपके लिए रहेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website