
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने शुक्रवार को रूस के साथ विलासिता उत्पादों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कनाडा रूस के साथ विलासिता उत्पादों निर्यात पर प्रतिबंध लगा रहा है।
इसमें मादक पेय, तंबाकू, कुछ कपड़ा उत्पादों और खेलों, जूते, लक्जरी कपड़ों और सहायक उपकरण, गहने, बरतन, और कला शामिल हैं। इसके साथ ही कनाडा रूस से विलासिता उत्पादो के आयात पर भी प्रतिबंध लगा रहा है इनमें मादक पेय, समुद्री भोजन, मछली और हीरे के रूस से आयात शामिल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website