कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों के लिए भारत को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस अडवाइजरी में “अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण” केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचने के लिए कहा गया है। यह एडवाइजरी तब जारी की गई है, जब भारत और कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद टकराव बढ़ गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। वहीं, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को भी निकाला है, जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है।
कनाडा ने ट्रैवल एडवाइजरी में क्या लिखा – कनाडा ने ट्रैवल एडवाइजरी में लिखा कि अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की सभी यात्रा से बचें। आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है। इस सलाह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की यात्रा या उसके भीतर यात्रा शामिल नहीं है। इसे ”भारत के लिए सलाह, उच्च स्तर की सावधानी बरतें” के रूप में प्रकाशित किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है, “आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें नियमित रूप से होती रहती हैं। सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के कारण नागरिक हताहत हुए हैं। आगे के हमले किसी भी समय हो सकते हैं। आप खुद को गलत समय पर गलत जगह पर पा सकते हैं।”
Home / News / कनाडा ने भारत के लिए जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, जानें कनाडाई नागरिकों को क्या हिदायतें दी?