Thursday , August 7 2025 1:39 PM
Home / News / कनाडा ने वर्क परमिट नियमों में दी ढील, जानें भारतीय कामगारों और छात्रों के जीवनसाथियों को क्या लाभ होगा

कनाडा ने वर्क परमिट नियमों में दी ढील, जानें भारतीय कामगारों और छात्रों के जीवनसाथियों को क्या लाभ होगा


कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए ओपन वर्क परमिट के नियमों में ढील दी है। माना जा रहा है कि ये बदलाव नेचुरल एंड अप्लाइड साइंसेज, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर, नेचुरल रिसोर्सेज, एजुकेशन, स्पोर्ट्स और मिलिट्री सेक्टर और श्रम की कमी वाले अन्य सेक्टर में काम रहे भारतीय छात्रों को लाभ पहुंचाएंगे।
कनाडा में भारतीयों को बड़ी राहत देते हुए कनाडाई सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों और विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथियों लिए ओपन वर्क परमिट (OWP) के नियमों में संशोधन किया है। यह घटनाक्रम जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा के कुछ दिनों बाद सामने आया है। सितंबर 2024 में घोषित व्यापक उपायों के हिस्से के रूप में ‘इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा’ (आईआरसीसी) अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए ओपन वर्क परमिट एलिजिबिलिटी में बदलाव कर रहा है। 14 जनवरी के नोटिस में यह कहा गया।
माना जा रहा है कि ये बदलाव नेचुरल एंड अप्लाइड साइंसेज, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर, नेचुरल रिसोर्सेज, एजुकेशन, स्पोर्ट्स और मिलिट्री सेक्टर और श्रम की कमी वाले अन्य सेक्टर में काम रहे भारतीय छात्रों को लाभ पहुंचाएंगे। आईआरसीसी की ओर से जारी किए गए नोटिस में सुझाव दिया गया है कि पात्र अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथी 21 जनवरी 2025 से ओडब्ल्यूपी के लिए आवेदन कर पाएंगे।
OWP के लिए आवेदन करने के लिए क्या जरूरी? – अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के जीवनसाथियों को फैमिली ओपन वर्क परमिट विशिष्ट मानदंडों के आधार पर प्रदान किया जाएगा, जिसका निर्धारण या तो उन अध्ययन कार्यक्रमों की अवधि के आधार पर किया जाएगा जिनमें विद्यार्थी नामांकित हैं या फिर उन उच्च मांग वाले जॉब सेक्टरों के आधार पर जिनमें व्यक्ति कार्यरत हैं। नोटिस में आगे कहा गया है, ”इसके अलावा, विदेशी कर्मचारी के पास उस समय वर्क परमिट पर कम से कम 16 महीने शेष होने चाहिए जब उसका जीवनसाथी ओडब्ल्यूपी के लिए आवेदन करे।”
इसके अलावा, कनाडाई सरकार कनाडा में काम करने वाले लोगों के आश्रित बच्चों के लिए सख्त पात्रता मानदंड लागू करेगी, जो अब फैमिली ओडब्ल्यूपी के लिए पात्र नहीं होंगे। इन नए नीतिगत बदलाव से यह सुनिश्चित होगा कि कनाडा में अध्ययन या कार्य के दौरान भारतीय छात्र और कर्मचारी अपने जीवनसाथी को काम करने के लिए देश में ला सकेंगे।
कनाडा ने क्यों उठाया यह कदम? – इन नीतिगत बदलाव का मुक्त-व्यापार समझौतों के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के जीवनसाथियों और स्थायी निवास में जाने वाले लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आईआरसीसी के अनुसार, यह कदम कनाडा के अपने अस्थायी निवासी कार्यक्रमों को मजबूत करने और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था और श्रम बाजार की जरूरतों का समर्थन करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।