आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में जांच को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर बयान दिया है, लेकिन इस बार उनके सुर बदले नजर आ रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच के लिए भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करने की इच्छा जताई। कनाडा एक न्यूज चैनल सीएपीसी के अनुसार, जब निज्जर की हत्या की जांच को लेकर सवाल किया तो ट्रूडो ने एक लंबा विराम लिया और कहा कि वे मामले की तह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रूडो से पूछा गया कि “कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारत कैसा सहयोग कर रहा है, जबकि कनाडा कहता है कि उसके विश्वसनीय आरोप हैं और भारत उम्मीद करता है कि कनाडा पहले अपनी जांच पूरी कर ले?” इस पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या एक ऐसी घटना है जिसे हम सभी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, उन विश्वसनीय आरोपों को जिसमें भारतीय सरकार के एजेंट के शामिल होने की बात कही गई है, उसे हमने हल्के में नहीं कहा है।
भारत के साथ रचनात्मक काम करने की जताई इच्छा – ट्रूडो ने कहा, एक विविधता से भरे एक देश के रूप में सभी कनाडाई लोगों को विदेशी सरकारों के अवैध कार्यों से बचाने की हमारी ज़िम्मेदारी हमें बहुत गंभीरता से निभाने की जरूरत है। सीएपीसी की तरफ से शेयर किए वीडियो के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उचित जांज सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने आगे कहा, “हम कानून के शासन के लिए खड़े होने के बारे में स्पष्ट रहे हैं। यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी न्याय प्रणाली और हमारी पुलिस की स्वतंत्रता के अनुसार उचित जांच की जा रही है।” ट्रूडो ने कहा, हम इसकी तह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं। यह समझने के लिए कि यह कैसे हो सकता है, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी कनाडाई किसी भी अंतरराष्ट्रीय शक्ति द्वारा विदेशी हस्तक्षेप के चलते फिर से असुरक्षित न हो।”
Home / News / कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बदले सुर, निज्जर हत्याकांड पर बोले- भारत के साथ रचनात्मक रूप से करना चाहते हैं काम