Thursday , January 15 2026 12:35 PM
Home / News / तोप, रॉकेट, टैंक… पाकिस्तान के दोस्त तुर्की से हथियार खरीदने की तैयारी में बांग्लादेश, एयर फोर्स और नेवी चीफ का एक साथ दौरा

तोप, रॉकेट, टैंक… पाकिस्तान के दोस्त तुर्की से हथियार खरीदने की तैयारी में बांग्लादेश, एयर फोर्स और नेवी चीफ का एक साथ दौरा


बांग्लादेश पारंपरिक रूप से चीनी हथियारों पर निर्भर रहा है, लेकिन मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के समय में यह तेजी से पाकिस्तान के दोस्त तुर्की की तरफ झुक रहा है। दोनों में वैचारिक समानता भी है। एक तरफ मोहम्मद यूनुस की सरकार पर कट्टरपंथियों का पूरा असर है, तो तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन खलीफा के दौर का ख्वाब देख रहे हैं। सोमवार 21 जुलाई को यूनुस सरकार ने देश के एयर फोर्स चीफ हसन महमूद खान को तुर्की के दौरे पर भेजा है। एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान इस्तांबुल में तुर्की के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे और सैन्य उपकरणों को हासिल करने पर चर्चा करेंगे।
यूनुस के राज में आई संबंधों में गहराई – कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के नेवी चीफ एडमिरन मोहम्मद नजमुल हसन ने तुर्की होते हुए अमेरिका का दौरा किया था। बांग्लादेश और तुर्की के बीच रक्षा संबंध शेख हसीना के सत्ता में रहने के दौरान विकसित हुए थे। उस दौरान लंबी दूरी की तोपें, हॉवित्जर और टैंकों समेत सैन्य उपकरणों की खरीद हुई थी। लेकिन अगस्त 2024 में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश-तुर्की रक्षा संबंधों में गहराई आई है।