Sunday , August 3 2025 4:01 AM
Home / News / परमाणु कार्यक्रम को छोड़ नहीं सकते… ट्रंप की धमकियों पर ईरानी विदेश मंत्री का जवाब, बताया राष्ट्रीय गौरव का सवाल

परमाणु कार्यक्रम को छोड़ नहीं सकते… ट्रंप की धमकियों पर ईरानी विदेश मंत्री का जवाब, बताया राष्ट्रीय गौरव का सवाल

परमाणु संयंत्रों पर हमले के बावजूद ईरान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम पर न झुकने की कसम खाई है और परमाणु संवर्धन जारी रखने को कहा है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनका देश अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को नहीं छोड़ सकता। अराघची से इसे ईरान के राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा मामला बताया। पिछले महीने इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने तेहरान की परमाणु सुविधाओं पर बंकर बस्टर बम से हमला बोला था, जिससे इन सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा था। युद्ध शुरू होने से पहले अमेरिका और ईरान ने ओमान की मध्यस्थता में 5 दौर की बातचीत की थी, लेकिन इस बात पर सहमति नहीं बन पाई थी कि ईरान को किस हद तक यूरेनियम संवर्धन की अनुमति दी जानी चाहिए।
ईरान के राष्ट्रीय गौरव का प्रश्न – इजरायल और अमेरिका का कहना है कि ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन को उस स्तर तक ले जाने के करीब था, जिससे जल्दी ही परमाणु हथियार बना सके। वहीं, तेहरान का कहना है कि उसका संवर्धन कार्यक्रम केवल नागरिक उद्देश्यों के लिए है। ईरानी विदेश मंत्री ने सोमवार को टेलीकास्ट हुए फॉक्स के इंटरव्यू में कहा, ‘इसे (संवर्धन) रोक दिया गया है, क्योंकि नुकसान गंभीर है। लेकिन जाहिर है कि हम संवर्धन नहीं छोड़ सकते क्योंकि यह हमारे अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धि है। अब इससे भी बढ़कर यह राष्ट्रीय गौरव का प्रश्न है।’