मार्वल फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ और ‘स्टार ट्रेक: डिस्कवरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके कनाडा के एक्टर Kenneth Mitchell अब इस दुनिया में नहीं रहे। हॉलीवुड एक्टर केनेथ मिशेल केवल 49 साल के थे और 24 फरवरी को उनका निधन हो गया। बताया गया है कि एक्टर पिछले साढ़े 5 साल से हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे जो एक खास तरह की बीमारी है।
कैप्टन मार्वल फिल्मों के लिए मशहूर हॉलीवुड एक्टर केनेथ मिशेल हमारे बीच नहीं रहे। 49 साल की उम्र में रविवार 24 फरवरी को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए विदा कह दिया है। ‘स्टार ट्रेक: डिस्कवरी’ और ‘कैप्टन मार्वल’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत चुके एक्टर एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस( Amyotrophic lateral sclerosis यानी ALS) से अपनी जंग हार गए। एक्टर के परिवार वालों ने इस दुखद खबर को उनके फैन्स से शेयर किया है।
एक्टर के वेरिफाइड इंस्टाग्राम पोस्ट पर ये दुखद खबर शेयर की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘भारी मन और दुख के साथ आप सबको ये बताना पड़ रहा है कि एक शानदार पिता, अच्छा हसबैंड और भाई, अंकल, बेटा और दोस्त रहे Kenneth Alexander Mitchell अब नहीं रहे।’ इस पोस्ट में बताया गया है कि केन करीब साढ़े 5 साल से ALS की बीमारी से जूझ रहे थे। इस पोस्ट में एक्टर के लिए लिखा गया है कि वो उन लोगों में से थे जो इस सिद्धांत पर चलते थे कि हर दिन एक खूबसूरत गिफ्ट की तरह है और हम कभी अकेले नहीं रहते। उनकी जिंदगी इस बात का उदाहरण है कि जब प्यार से भरे होते हैं जिंदकी कितनी पूरी लगती है।
Home / Entertainment / कैप्टन मार्वल’ एक्टर केनेथ मिशेल का निधन, इस भयानक बीमारी से पिछले साढ़े 5 साल से जूझ रहे थे एक्टर