
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन स्टारर ‘सरकार 3’ कानूनी रूप से मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है। नरेंद्र हीरावत एंड कंपनी ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, राम गोपाल वर्मा ने इन आरोपों को नकार दिया है। बता दें कि नरेंद्र हीरावत एंड कंपनी के पास 1300 फिल्मों का कॉपीराइट है। इनके मुताबिक ‘सरकार’ का दूसरा पार्ट रिलीज होने के बाद इनने ‘सरकार’ फ्रेंचाइजी के सभी कॉपीराइट ले लिए थे।
कंपनी के एग्जीक्यूटिव हेड श्रेयांश हीरावत ने कहा, ‘सरकार 3 के प्रोड्यूसर से हम काफी निराश हैं। हमने अक्टूबर 2016 में प्रोड्यूसर को एक नोटिस भेजा था। लेकिन उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए हमसे अनुमति लेना जरूरी नहीं समझा। हमने एक साल पहले सरकार की फ्रेंचाइजी ले ली थी। इसलिए अब हाई कोर्ट जाने के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था। हमें उम्मीद है कि कोर्ट पूरी जांच करने के बाद सरकार 3 की रिलीज पर रोक लगा देगा।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website