Sunday , August 3 2025 3:26 PM
Home / News / मुझ पर मुकदमा, मां का पासपोर्ट छीना… असीम मुनीर बेनकाब, जानें कौन हैं पाक‍िस्‍तानी सेना की पोल खोलने वाले आदिल राजा

मुझ पर मुकदमा, मां का पासपोर्ट छीना… असीम मुनीर बेनकाब, जानें कौन हैं पाक‍िस्‍तानी सेना की पोल खोलने वाले आदिल राजा

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल राजा ने पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान, खासतौर से आईएसआई पर ब्रिटेन में भी उनको निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और खुफिया एजेंसी ISI की कई कारगुजारियों का खुलासा बीते दिनों में आदिल राजा ने किया है। पाक सेना के पूर्व अधिकारी और व्हिसलब्लोअर आदिल राजा को अपने इस रुख का भारी खामियाजा चुकाना पड़ रहा है। राजा ब्रिटेन में रह रहे हैं लेकिन वहां भी पाकिस्तानी सेना और ISI उनको निशाना बना रही है। खासतौर से ब्रिटेन के मानहानि कानूनों को राजा के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान में उनके परिवार को तंग किया जा रहा है।
इंडिया टुडे को दिए साक्षात्कार में आदिल राजा ने बताया है कि उनको लंदन में पाक सैन्य अफसर की ओर से किए गए मानहानि मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। अपने खिलाफ इस मुकदमे को वह जनभागीदारी के विरुद्ध रणनीतिक मुकदमा (एसएलएपीपी) बताते हैं, जो उनकी आवाज को कमजोर करने और पाकिस्तानी सरकार के आलोचकों को डराने के लिए रचा गया है। इस मुकदमे की सुनवाई 21 जुलाई से शुरू हो रही है।