Sunday , August 3 2025 4:40 PM
Home / Entertainment / कैथरीन ने 101 साल के ससुर अभिनेता कर्क डगलस को यूं दी बधाई

कैथरीन ने 101 साल के ससुर अभिनेता कर्क डगलस को यूं दी बधाई


लॉस एंजेलिस। अपने 101 वर्षीय ससुर दिग्गज अभिनेता कर्क डगलस का नौ दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जेटा-जोन्स उन्हें प्रेरणास्पद शख्सियत और एक नायक मानती हैं।

अभिनेता व निर्मता माइकल डगलस के पिता कर्क शनिवार को 101 साल के हो गए।

वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, जेटा-जोन्स ने इंस्टाग्राम के जरिए एक तस्वीर साझा कर कर्क को जन्मदिन की बधाई दी। तस्वीर में वह अभिनेत्री की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘आज 101 साल के…मेरे प्यारे पापा मेरे घुटनों पर…मेरे अद्भुत, प्रेरणास्पद और प्यारे ससुर कर्क को जन्मदिन की बधाई। आपको तहे दिल से प्यार…नायक।’’
कर्क ने 1946 में फिल्म ‘द स्ट्रेंज लव ऑफ मार्था आइवर्स’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

अभिनेता को 1996 में फिल्म उद्योग में योगदान देने के लिए मानद ऑस्कर सम्मान से नवाजा गया था।