Thursday , January 15 2026 12:32 PM
Home / News / इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग

इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग

इजरायल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। तुर्की में अमेरिकी राजदूत ने इसकी घोषणा की है। इजरायल ने दमिश्क में हमले किए थे और सीरियाई ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का उद्येश्य बताया था।
इजरायल और सीरिया एक दूसरे के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। तुर्की में अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि तुर्की, जॉर्डन और पड़ोसी देशों ने इस युद्धविराम का समर्थन किया है। बराक सीरिया में भी विशेष दूत हैं। सीरिया के दक्षिणी ड्रूज बहुल प्रांत में हिंसा भड़कने के बाद इजरायल ने बुधवार को दमिश्क में हमले किए थे। इसके साथ ही दक्षिण में बढ़ रहे सरकारी बलों पर हमला किया था और उनसे पीछे हटने की मांग की थी। यरुशलम ने कहा कि इजरायल का उद्येश्य सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना है। सीरिया में ड्रूज एक छोटा लेकिन प्रभावशाली अल्पसंख्यक समुदाय है, जिसके अनुयायी लेबनान और इजरायल में भी हैं।
बराक ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के समर्थन से तुर्की, जॉर्डन और अन्य अज्ञात पड़ोसियों द्वारा स्वीकार किए गए युद्धविराम पर सहमत हुए हैं। युद्धविराम के बारे में कोई विस्तृत जानकारी दिए बिना बराक ने कहा, ‘हम ड्रूज, बेडोइन और सुन्नियों से अपने हथियार डालने और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर एक नई और एकजुट सीरियाई पहचान बनाने का आह्वान करते हैं।’