Thursday , January 15 2026 10:52 AM
Home / News / सीजफायर तुरंत खत्म… इस्तांबुल वार्ता से पहले पाक आर्मी की अफगान तालिबान को धमकी, पटरी से उतरेगा समझौता!

सीजफायर तुरंत खत्म… इस्तांबुल वार्ता से पहले पाक आर्मी की अफगान तालिबान को धमकी, पटरी से उतरेगा समझौता!

पिछले महीने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान में हवाई हमले करने के बाद दोनों देशों के बीच भीषण लड़ाई हुई थी। दोनों पक्षों में 19 अक्टूबर को कतर के दोहा में संघर्ष विराम समझौता हुआ था।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तनाव लगातार बना हुआ है। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर अफगानिस्तान के साथ सीजफायर तोड़ने की धमकी दी गई है। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि अगर उनकी जमीन पर सीमा पार से हमला हुआ तो अफगानिस्तान के साथ युद्धविराम को खत्म मान लिया जाएगा। पाकिस्तान की ओर से ये बयान ऐसे समय आया है, जब दोनों पक्ष सीजफायर समझौते पर आगे की बातचीत के लिए इस हफ्ते तुर्की के इस्तांबुल में बैठक करेंगे। एक तरफ पाकिस्तान बातचीत जारी रखे हुए तो वहीं उसकी ओर से अफगानिस्तान को धमकियां भी दी जा रही हैं।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सोमवार को रावलपिंडी में कहा कि सीमा पार पनाह पाए गुटों के हमलों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शरीफ ने कहा, ‘अगर अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान में एक भी आतंकी घटना हुई तो युद्धविराम को समाप्त माना जाएगा।’ अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता के बयान पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
TTP में अफगान नागरिक – पाक आर्मी प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, ‘अभी भी अफगानिस्तान की सीमा से टीटीपी की घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। पिछले महीने भी अफगानिस्तान से टीटीपी के लोगों की घुसपैठ की तीन कोशिशें हुईं, जो नाकाम कर दी गईं।’ पाकिस्तानी आर्मी ने टीटीपी के 60 प्रतिशत घुसपैठियों के अफगान नागरिक होने का दावा भी किया है।