Tuesday , December 23 2025 12:10 AM
Home / News / India / धारा 370 हटने से देशभर में जश्न, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया संसद भवन

धारा 370 हटने से देशभर में जश्न, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया संसद भवन


केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास भी हो चुका है। इसके बाद ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में सोमवार की शाम संसद भवन को भी तिरंगे के रंग में रोशन किया गया।
दरअसल, सोमवार को राज्यसभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है। अब यह मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में बहुमत होने के कारण सरकार इसे आसानी से पास करा लेगी।
राज्यसभा में बिल पास पेश होने से ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया था, राजनेताओं से लेकर विभिन्न क्षेत्र की हस्तिया मोदी सरकार को बधाई दे रही हैं। शाम होते-होते संसद का नजारा भी अलग दिखने लगा।
संसद के मुख्य गेट समेत चारो ओर तिरंगे की रोशनी जगमगा रही है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। तिरंगे के तीनों रंग केसरिया, सफेद और हरे रंग की लाइटें संसद के बाहर चमक रही हैं और संसद का पूरा परिसर जगमगा रहा है। इस विधेयक के पास होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार को बधाई दी।