Friday , March 29 2024 8:04 AM
Home / News / चीन में केमिकल ब्लास्टः 44 की मौत, 58 की हालत गंभीर

चीन में केमिकल ब्लास्टः 44 की मौत, 58 की हालत गंभीर


पूर्वी चीन के एक औद्योगिक पार्क में हुए धमाके में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार सुबह 44 हो गई जबकि 58 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। धमाके में घायल हुए कई लोगों ने दम तोड़ दिया है। झियांगशु काउंटी की सरकार के अनुसार, जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्ट्री में गुरुवार को आग लगने के बाद धमाका हुआ।
सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली के अनुसार, शुक्रवार सुबह मृतकों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि घटनास्थल से 88 लोगों को बचाया गया। चश्मदीदों ने बताया कि कीटनाशक संयंत्र में हुए धमाके की वजह से हल्के झटके लगने के चलते इमारतें गिर गईं, जिसमें कई कर्मचारी फंस गए। धमाके की वजह से आसपास के घरों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने कहा कि कई श्रमिकों को विस्फोट के बाद खून से लथपथ फैक्ट्री से बाहर निकलते देखा गया।
जियांग्सू के अग्निशमन विभाग ने कहा है कि बचाव अभियान में आग बुझाने वाली 86 गाड़ियां लगाई गई हैं।