अभिनेता क्रिस पैट को बचपन में फंतासी किरदारों से बेहद लगाव था। उनका कहना है कि उन्हें उन दिनों एल्फ, ड्वॉर्फ जैसे किरदारों का लुक काफी पसंद था। क्रिस जल्द ही एनिमेटेड फंतासी फिल्म ‘ऑनवर्ड’ में दिखाई देंगे। उन्होंने इसमें बार्ले लाइटफुट के किरदार को अपनी आवाज दी है, जो ईयान लाइटफुट के बड़े भाई हैं जिसे टॉम हॉलैंड ने अपनी आवाज दी है।
उन्होंने इस बारे में कहा, “मुझे बचपन में फंतासी किरदार बहुत पसंद थे। ड्वॉर्फ कल्चर पर मेरे पास एक किताब थी जिसमें उनके हथियारों और उनके समाज का वर्णन था। इसमें बेहद खूबसूरत चित्र बने हुए थे और बचपन में मैं बस इनकी चित्रकारी किया करता था। मुझे फंतासी किरदारों का लुक बहुत पसंद था।”
डिज्नी-पिक्सर की यह फिल्म भारत में 6 मार्च को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।