Sunday , August 3 2025 3:44 AM
Home / Lifestyle / ​मां-बाप से सीक्रेटली 5 छोटी बड़ी चीजें चाहते हैं बच्‍चे, कर लेंगे तो खुश हो जाएगा बच्‍चा

​मां-बाप से सीक्रेटली 5 छोटी बड़ी चीजें चाहते हैं बच्‍चे, कर लेंगे तो खुश हो जाएगा बच्‍चा


अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा खुश रहे और उसका आपके साथ रिश्ता मजबूत हो, तो इसके लिए आपको उसकी खातिर कुछ खास काम करने होंगे। यहां है बता रहे हैं कि बच्चे अपने पेरेंट्स से सीक्रेटली क्या काम करवाना चाहते हैं या क्या चाहत रखते हैं।
अगर आपको लगता है कि आप उन पेरेंट्स में से एक हैं जिनके बच्चे अपने मन की बात उनसे खुलकर बोल देते हैं, तो शायद आपको पूरी बात पता नहीं है। ऐसे कुछ चीजें और काम होते हैं जो बच्चे चाहते हैं कि उनके मां बाप उनके बिना बोले उनके लिए कर दें। जी हां, ऐसा जरूरी नहीं है कि बच्चे अपनी हर चाहत को अपने पेरेंट्स से शेयर करें बल्कि कभी कभी वो चाहते हैं कि उनके पेरेंट्स उनके बिना बोले ही बात को समझ जाएं।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चे अपने पेरेंट्स से सीक्रेटली चाहते हैं। अगर आप भी पेरेंट हैं, तो यहां बताई गई बातें आपके बहुत काम आ सकती हैं।
बिना जज किए बात सुनें – जब भी आप किसी से बात करते हैं तो आपके मन में यही डर रहता है कि सामने वाला आपको जज करेगा या आपके बारे में कोई धारणा बना लेगा। बच्चे भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं। वो अपने पेरेंट्स से तो यही उम्मीद रखते हैं कि वो उन्हें बिना जज किए उनकी बात सुनें।
खुलकर प्यार करें – बच्चों के लिए अपने पेरेंट्स का प्यार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी होता है। वो चाहते हैं कि ये प्यार उन्हें बिना बोले ही मिल जाए। उनके अपने पेरेंट्स से यही ख्वाहिश होती है कि वो उन्हें गले लगाएं, उनसे बातें करें और उन्हें खूब दुलार करें। ऐसा करने पर बच्चे को लगता है कि परिवार में उसकी भी अहमियत है और वह इमोशनली स्ट्रांग बनता है।
बस सलाह दें – अक्सर देखा जाता है कि मां बाप बच्चों के ऊपर अपनी पसंद नापसंद को थोपने लगते हैं जोकि सही नहीं है। आपका बच्चा चाहता है कि आप उसे उसके मुश्किल समय में बस सलाह दें और उसके ऊपर कोई फैसला थोपे नहीं। इससे बच्चे को यह एहसास रहता है कि जब भी उसे जरूरत पड़ेगी, उसके पेरेंट्स हमेशा उसके साथ रहेंगे।
उनके पैशन में दिलचस्पी दिखाएं – बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है जहां पर पेरेंट्स अपने बच्चों के पैशन को सपोर्ट करते हों। इस मामले में बच्चे की पसंद अलग होती है और मां बाप ने उसके लिए कुछ और ही सोच रखा होता है। हालांकि, बच्चे चाहते हैं कि उनके पेरेंट्स उनके पैशन को सपोर्ट करें और उसमें दिलचस्पी दिखाएं।
साथ समय बिताना – बच्चों की खुशी के लिए ये एक चीज बहुत जरूरी होती है। वो चाहते हैं कि उनके मां बाप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और उनसे खुलकर बात करें। बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने से वो खुश रहते हैं।