Thursday , December 25 2025 7:22 PM
Home / News / चीन ने कोरोना मरीजों के लिए एचआईवी दवा को दी मंजूरी

चीन ने कोरोना मरीजों के लिए एचआईवी दवा को दी मंजूरी

चीन के चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने सोमवार को कोविड-19 मरीजों के लिए स्थानीय निर्मित एचआईवी विरोधी दवा, एज़वुडिन के उपयोग को मंजूरी दी है।
प्रशासन ने 25 जुलाई को हेनान जेनुइन बायोटेक कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित एजवुडिन के उपयोग के लिए संकेतों की सूची का विस्तार करने के आग्रह को सशर्त मंजूरी दे दी। दवा का उपयोग कोरोना के सामान्य संक्रमण वाले वयस्क रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा।
एजवुडिन हेपेटाइटिस सी के इलाज के लिए विकसित एंटी वायरल दवा है। इसे पिछले साल चीन में एचआईवी रोगियों के इलाज के लिए मंजूर किया गया था।