
पेइचिंग। चीन ने एक बार फिर कमाल कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। चीन ने पहली बार बिना पटरी वाली पहली स्मार्ट ट्रेन को चलाकर नया रिकॉर्ड बना डाला। दुनिया को चौंका दिया है। फ्यूचर ट्रेन चलाने के मामले में चीन पहला देश बन गया है। यह ट्रेन बिना किसी ट्रैक के चलेगी। चीन की यह पहली स्मार्ट ट्रेन एक वर्चुअल रेल लाइन पर चलेगी। इन लाइन्स को चाइना की सडक़ों पर बिछाया गया है। चीन के झूजो प्रांत में इन्हें तैयार किया गया है और यहीं इसका प्रारंभिक परीक्षण भी किया जा रहा है। यह परम्परागत ट्रेन की तुलना में अलग होगी और एक बार में 300 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी।
ट्रेन की रफ्तार भी 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस ट्रेन की विशेषता यह है कि इसमें तीन कोच तैयार किए गए हैं। इन्हें आपस में मेट्रो की तरह जोड़ा गया है, जिससे स्मार्ट ट्रेन के अंदर भी यात्री एक कोच से दूसरे कोच में जा सकते हैं। यह स्मार्ट ट्रेन भविष्य का ट्रांसपोर्ट बताया जा रहा है। इस ट्रेन सिस्टम को शहरों के लिए तैयार किया गया है। इसे ऑटोनॉमस रेल रैपिड ट्रांसिट कहते हैं। इसे चीन रेल कार्पोरेशन ने तैयार किया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website