Thursday , August 7 2025 3:44 PM
Home / News / पीएम मोदी के शपथग्रहण पर चीन ने दी बधाई, बोला- भारत के साथ मजबूत करेंगे संबंध

पीएम मोदी के शपथग्रहण पर चीन ने दी बधाई, बोला- भारत के साथ मजबूत करेंगे संबंध


चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथग्रहण पर बधाई दी है। चीनी राजदूत ने बधाई देते हुए कहा कि दोनों देश राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बनी सहमति का पालन करते हुए एक सुदृढ़ और स्थिर चीन-भारत संबंध का निर्माण जारी रखेंगे। भारत और चीन के बीच पुराना सीमा विवाद है। दोनों देशों के बीच 2020 में हिंसक सैन्य संघर्ष भी हुआ था। इसके बाद से दोनों देशों में कई दौर की सैन्य और राजनयिक वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। ऐसे में चीन के बधाई संदेश को सकारात्मक नजरिए से देखा जा रहा है।
चीनी राजदूत ने क्या कहा – भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने एक्स पर लिखा, “श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई। आशा है कि चीन और भारत राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बनी सहमति का पालन करते हुए एक सुदृढ़ और स्थिर चीन-भारत संबंध का निर्माण जारी रखेंगे।”
पीएम मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर भी दी थी बधाई – चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने पीएम मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर भी दी थी बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, “प्रधानमंत्री मोदी भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई। चीन-भारत संबंधों को सुदृढ़ और स्थिर बनाने के लिए भारतीय पक्ष के साथ मिलकर प्रयास करने की आशा है, जो दोनों देशों, क्षेत्र और दुनिया के हितों और अपेक्षाओं के अनुरूप हो।”