Saturday , July 26 2025 4:19 AM
Home / News / चीन के साथ मजबूत रिश्ते और सहयोग रहेंगे जारी : पाकिस्तान प्रधानमंत्री

चीन के साथ मजबूत रिश्ते और सहयोग रहेंगे जारी : पाकिस्तान प्रधानमंत्री


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने मंगलवार को कहा कि चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत रिश्ते और सहयोग जारी रहेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा है कि अब्बासी चीनी राजदूत याओ जिंग से बात कर रहे थे। जिंग ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अब्बासी से मुलाकात की।

बयान के अनुसार, अब्बासी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और चीन के बीच मित्रता और बहुक्षेत्रीय सहयोग को गहरा बनाने का काम जारी रहेगा।’’

उन्होंने दोनों देशों की जनता के बीच बढ़ते संपर्कों और व्यापार, वाणिज्य, शिक्षा व संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर जोर दिया।

याओ को नवंबर 2017 में पाकिस्तान में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह अफगानिस्तान में चीन के राजदूत थे।