
चीन ने अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान के लिए बेहतर रडार प्रणाली और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस दूसरा नौसैनिक लड़ाकू पोत पेश किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पाकिस्तान की समुद्री रक्षा और रक्षा क्षमता में वृद्धि होगी। पाकिस्तानी नौसेना ने 054 ए/ पी टाइप के चार लड़ाकू पोत के निर्माण के लिए 2017 में चीन से अनुबंध किया था।
अगस्त 2020 में तैयार हुआ था पहला पोत : इस करार के तहत पहला पोत पिछले साल अगस्त में तैयार हुआ था। यह पोत चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) नौसेना का मुख्य आधार है जिसके तहत उसके पास ऐसे 30 पोत हैं। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के लिए दूसरा लड़ाकू पोत शुक्रवार को शंघाई में तैयार किया गया।
पाकिस्तान की नौसैनिक क्षमता में होगा इजाफा : इस पोत से पाकिस्तान की समुद्री रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा। नेवल मिलिट्री स्ट्डीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ रिसर्च फेलो झांग जुनशे ने समाचार पत्र से कहा कि नया फ्रिगेट टाइप 054ए पर आधारित है और यह चीन का सबसे उन्नत फ्रिगेट(लड़ाकू पोत) है।
चीन से 8 पनडुब्बी खरीद रहा पाकिस्तान : फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी नौसेना अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए चीनी डिजाइन पर आधारित टाइप 039 बी युआन क्लास की पनडुब्बी खरीद रही है। डीजल इलेक्ट्रिक चीन की यह पनडुब्बी पाकिस्तान की नौसैनिक ताकत में इजाफा करने में सक्षम है। जिसमें एंटी शिप क्रूज मिसाइल लगी होती हैं। यह पनडुब्बी एयर इंडिपैंडेंट प्रपल्शन सिस्टम के कारण कम आवाज पैदा करती है। जिससे इसे पानी के नीचे पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website