
पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस महामारी के महासंकट से परेशान है वहीं चीन अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने एक बार फिर 11 अप्रैल को पूरी दुनिया के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें चीन की नौसेना ने रियलिस्टिक मैरीटाइम ऑपरेशंस में भाग लिया। चीन की इस हरकत के बाद पूरी दुनिया खौफज़दा है। इसके पहले करीब 10 दिन पहले भी चीन एक अनजान जगह पर सैन्य युद्धाभ्यास किया था। जिसकी वजह से पड़ोसी देश चिंता में आ गए थे।
चीन के मिलिट्री ड्रिलों से सबसे ज्यादा जापान और ताइवान परेशान हैं। इस बार चीन ने दक्षिण चीन के समुद्री इलाके में गाइडेड मिसाइल से लैस यूलिन और सूचांग युद्धपोत से मिसाइल दागे। दोनों युद्धपोतों से सैकड़ों बम-गोले, मिसाइलें और गाइडेड मिसाइलों का परीक्षण किया गया। इस युद्धाभ्यास में चीन की नौसेना ने फॉर्मेशन मैन्यूवर, लाइव फायर ऑपरेशंस, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, ज्वाइंट सॉल्वेज जैसे काम किए। चीन की सेना की आधिकारिक साइट ने इसकी तस्वीरें चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website