Friday , December 26 2025 6:18 PM
Home / News / हिंद महासागर तक एक नए रास्‍ते के जुगाड़ में लगा चीन, अब अफ्रीका में फ्रीडम रेलवे के निर्माण में जुटा

हिंद महासागर तक एक नए रास्‍ते के जुगाड़ में लगा चीन, अब अफ्रीका में फ्रीडम रेलवे के निर्माण में जुटा

 

बीजिंग: चीन की सरकार ने फैसला किया है कि वह तंजानिया-जांबिया रेलवे (टाजरा) के पुर्ननिर्माण में मदद करेगी। यह प्रोजेक्‍ट अफ्रीका में विदेशी मदद वाला सबसे बड़ा प्रोजेक्‍ट होने वाला है। चीन की सिविल इंजीनियरिंग कंस्‍ट्रक्‍शन कॉरपोरेशन को इस प्रोजेक्‍ट की स्‍टडी करने के लिए कहा गया है। जांबिया में चीनी दूतावास की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। इस प्रोजेक्‍ट के बाद आशंका जताई जा रही है कि चीन अब अफ्रीका को अपने जाल में फंसाने की कोशिशें कर रहा है और इसमें वह काफी हद तक सफल होता नजर आ रहा है। ये प्रोजेक्‍ट दरअसल 50 साल से अटका है और अब चीन इसे फिर से शुरू करने जा रहा है।
50 साल पुराना प्रोजेक्‍ट : जांबिया में चीनी राजदूत लुसाका दू शियाओहुई ने कहा, ‘चीन, जांबिया और तंजानिया के अनुरोध पर रेलवे लाइन को को फिर से शुरू करने की कोशिशों में लग गया है।’ उन्‍होंने आगे कहा कि चीन की सरकार इस प्रयास में जांबिया और तंजानिया की सरकारों के साथ इस रेलवे ट्रैक को ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदेमंद बनाने पर चर्चा करेगी। इससे अलग चीन के विदेश मंत्री वांग वाई की तरफ से पिछले हफ्ते कहा गया था कि तंजानिया-जांबिया रेलवे को फिर से सक्रिय करने के फैसले का वह स्‍वागत करते हैं।