
चीन के सैन्य परेड में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों देशों ने दावा किया कि चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर के दूसरे चरण को शुरू किया जाएगा। इससे पहले एससीओ के शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलकर चीन की सीपीईसी परियोजना का विरोध किया था जो पीओके से होकर जाता है। अब खुलासा हुआ है कि चीन ने पाकिस्तान को सीपीईसी प्रोजेक्ट पर धोखा दे दिया है और रेलवे प्रोजेक्ट के लिए पैसा नहीं दे रहा है। यही वजह है कि शहबाज सरकार ने अब एशियाई विकास बैंक (ADB) से अपने सबसे बड़े बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के लिए पैसा देने की गुहार लगाई है।
चीन ने अपने बीआरआई प्रोजेक्ट के तहत ही पाकिस्तान में सीपीईसी को शुरू किया था। पाकिस्तान के अंदर अब तक चीन 50 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश कर चुका है। ग्वादर में पोर्ट बनाया गया है और वहां नेवल बेस बनाने की तैयारी है। यही नहीं अब सीपीईसी के दूसरे चरण पर काम शुरू होने जा रहा है। वहीं अब खुलासा हुआ है कि चीन ने पाकिस्तान के मेन लाइन 1 रेलवे के कराची-रोहरी खंड के लिए 2 अरब डॉलर देने से मना कर दिया है। चीन ने कहा कि वित्तीय और सुरक्षा खतरे को देखते हुए वह इस प्रोजेक्ट से पीछे हट रहा है।
शहबाज को भारी पड़ेगा एडीबी का लोन – जापानी अखबार निक्केई ने बताया कि यह पाकिस्तान में बीआरआई का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। अब एडीबी पाकिस्तान के 480 किमी लंबे कराची-रोहरी खंड को अपग्रेड करने के लिए 2 अरब डॉलर का लोन देगा। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए पूरा खर्च 6.7 अरब डॉलर का है। इसके तहत कराची से लेकर पेशावर तक 1,726 किमी लंबी रेलवे लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। एडीबी अगर इस परियोजना को मंजूरी दे देती है तो ऐसा पहली बार होगा जब बीआरआई के किसी मुख्य प्रोजेक्ट के लिए पैसा चीन की बजाए एक बहुपक्षीय कर्जदाता देगा।
Home / News / चीन ने CPEC पर पाकिस्तान को दिया झटका, लोन के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर हुए शहबाज शरीफ, ड्रैगन की खुली पोल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website