
चीन और आस्ट्रेलिया के संबंधों में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन अब चीनी-आस्ट्रेलियाई लेखक यांग हेंगजुन को बिना अदालती कार्रवाई लंबे समय तक जेल में रखने के बाद उन पर जासूसी का मुकदमा चलाएगा। जासूसी के मामले में फंसाए जाने पर आस्ट्रेलिया खफा है। यांग को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले आस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने चीन से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया था कि यांग पर जासूसी के आरोप गलत हैं। उधर, लेखक यांग के एक दोस्त फेंग चोंग्यी ने कहा है कि चीन-आस्ट्रेलिया के मौजूदा तनावपूर्ण संबधों के कारण यांग को कठोर दंड दिया जा सकता है।
आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने ने बताया कि यांग जनवरी 2019 में अमेरिका से चीन पहुंचे थे तभी उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उनके परिवार को यांग हेंगजुन से नहीं मिलने दिया गया। केवल कानूनी सहायता के लिए वकील से सीमित मुलाकात की अनुमति दी गई।पायने ने कहा कि आस्ट्रेलिया के बार-बार अनुरोध के बावजूद चीनी अधिकारियों ने न तो कोई स्पष्टीकरण दिया है और न ही जासूसी का कोई सबूत पेश किया है। अब चीन पूरी तरह से अपारदर्शी प्रक्रिया अपना रहा है। उसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार पारदर्शिता दिखानी चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website