Sunday , December 21 2025 6:26 PM
Home / News / पाकिस्तान पर हुआ मिसाइल अटैक तो चीन को दर्द, जानें भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोला ड्रैगन, पहली प्रतिक्रिया

पाकिस्तान पर हुआ मिसाइल अटैक तो चीन को दर्द, जानें भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोला ड्रैगन, पहली प्रतिक्रिया


चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बयान दिया है। चीन का बयान भारत की ओर से पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद आया है। चीन ने पाकिस्तान के अंदर भारत के सैन्य अभियान पर एतराज जताते हुए इसे खेदजनक कहा है। चीन ने कहा है कि जिस तरह के हालात भारत और पाकिस्तान में बन रहे हैं, उसे देखते हुए हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। चीन ने दोनों पक्षों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है।
चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसी रहेंगे। चीन का कहना है कि वह सभी तरह के आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। चीन ने भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। चीन ने कहा है कि दोनों देश संयम बरतें और ऐसे कदम उठाने से बचें जिससे स्थिति और खराब हो जाए।
तुर्की के समर्थन का भी दावा – ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे तनाव में पाकिस्तान को तुर्की का भी समर्थन मिला है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि तुर्की के विदेश मंत्री ने पाक विदेश मंत्री को फोन करके भारत की ओर से पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने के खिलाफ एकजुटता जताई है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन में 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। इन ठिकानों में पाकिस्तान में बहावलपुर का मरकज सुभानअल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सरजाल/तेहरा कलां, सियालकोट में महमूना जोया फैसिलिटी, भिंबर में मरकज अहले हदीस , कोटली में मरकज अब्बास, मरकज राहील शाहिद, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।