Friday , October 25 2024 12:08 AM
Home / News / उत्तर कोरिया पर दवाब बना रहा है चीन: ट्रंप

उत्तर कोरिया पर दवाब बना रहा है चीन: ट्रंप


वॉशिंगटन: उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के बीच आज प्रसारित हुए एक साक्षात्कार में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें लगता है कि चीनी राष्ट्रपति प्योंगयांग पर दवाब बना रहे हैं।

सीबीएस टीवी नेटवर्क के ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा,‘‘अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करता है तो मुझे खुशी नहीं होगी।’’कल जारी किए गए साक्षात्कार के अंश में ट्रंप ने कहा,‘‘और मैं यह भी कह सकता हूं कि मुझे यह यकीन नहीं है कि चीन के राष्ट्रपति भी खुश होंगे।’’ उनसे पूछा गया कि ना खुशी वाला संकेत मिला तो सैन्य कार्रवाई होगी तो ट्रंप ने जवाब दिया,‘‘मैं नहीं जानता। मेरा मतलब है कि हम देखेंगे।’’

उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत पर मिसाइल परीक्षण किया जो अमरीका द्वारा प्योंगयांग की परमाणु हथियार महत्वाकांक्षा को नियंत्रण करने के लिए कड़े अंतर्राष्ट्रीय प्रयास कर रहा है जिसका यह परीक्षण जाहिर तौर पर अवहेलना करता है।