
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। डोकलाम में चीन फिर से निर्माण कार्य करा रहा है। एक खुफिया रिपोर्ट कहती है कि चीन ने डोकलाम में 25 टैंट लगा लिए हैं। चीन तीन तरफ से भारत को घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है। एक ओर पाकिस्तान, दूसरी ओर चीन और दक्षिण में मालदीव। माना जा रहा है कि जैसे पाकिस्तान के पीछे चीन खड़ा है, वैसे ही मालदीव के बिगड़े हालात पर चीन पैनी नजर रखे हुए है। खुफिया रिपोर्ट कहती है कि चीन डोकलाम में फिर निर्माण कार्य शुरू कर चुका है।
उत्तरी डोकलाम के साथ पश्चिमी डोकलाम में भी निर्माण कार्य जारी हैं। यहां वह अपने जवानों को इकट्ठा कर रहा है। भारी बख्तरबंद गाड़ियों की आवाजाही के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है। सिंचा ला की तरफ से आने वाली सड़क को चीन मजबूत कर रहा है। चीन ने सिंचा ला और डोकलाम के पास कई आब्जर्वेशन टॉवर बना दिए हैं। जाहिर है कि ये सारे सवाल हैं। चीन अगर भारत की घेराबंदी कर रहा है तो फिर अपनी जगह पीएम का सवाल भी जायज है और डोकलाम को लेकर कांग्रेस के सवाल भी जायज हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website