Saturday , August 2 2025 11:58 PM
Home / News / चीन परस्त मुइज्जू ने टेके घुटने… मालदीव में आज भी उड़ रहे भारतीय हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान, पीएम मोदी का होगा भव्‍य स्‍वागत

चीन परस्त मुइज्जू ने टेके घुटने… मालदीव में आज भी उड़ रहे भारतीय हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान, पीएम मोदी का होगा भव्‍य स्‍वागत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दो दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वे मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। इस बीच पता चला है कि भारतीय हेलीकॉप्टर और विमान का संचालन मालदीव में हो रहा है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 25 जुलाई को पड़ोसी देश मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वह मालदीव और भारत के बीच आधिकारिक वार्ता में भी शामिल होंगे। मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। यही नहीं, मोहम्मद मुइज्जू प्रशासन के दौरान वे मालदीव जाने वाले वह पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। पीएम मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा है।
मालदीव में भारतीय हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान – पीएम मोदी के दौरे के पहले भारत ने बताया है कि देश मालदीव में नियमित रूप से हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान का संचालन कर रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है। ये वही सैन्य विमान हैं, जिसे लेकर मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और मालदीव के बीच तनाव पैदा हो गया था। मुइज्जू ने देश में तैनात भारतीय सैन्यकर्मियों को हटाने की मांग की। ये सैनिक भारत से उपहार में दिए गए दो हेलीकॉप्टर और एक सैन्य विमान के संचालन के लिए तैनात थे। बाद में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद भारत ने सैन्यकर्मियों को वापस बुला लिया था।