Thursday , December 25 2025 11:04 PM
Home / News / चीन: टेकऑफ के समय रनवे से फिसला विमान, पलभर में आग की लपटों में घिरा

चीन: टेकऑफ के समय रनवे से फिसला विमान, पलभर में आग की लपटों में घिरा


चीन के चूंगचींग में गुरुवार को बड़ा हादसो हुआ। चूंगचींग में तिब्बत एयरलाइंस का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल गया। इस वजह से विमान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्रियों को चोटें भी आई हैं। यह विमान चूंगचींग से न्यिंगची जा रहा था। तभी टेकऑफ के वक्त यह हादसा हो गया। तिब्बत एयरलाइंस ल्हासा में स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन है।