Monday , December 22 2025 11:13 AM
Home / News / चीन जून में पाकिस्तान के लिए दो उपग्रहों का करेगा प्रक्षेपण

चीन जून में पाकिस्तान के लिए दो उपग्रहों का करेगा प्रक्षेपण


बीजिंग: चीन जून में पाकिस्तान के लिए दो दूर संवेदी उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। चीन एकेडमी ऑफ लांच वेहिकल टेक्नोलॉजी( सीएएलवीटी) ने मंगलवार को यह बात कही। यह लांग मार्च-2 सी रॉकेट की दूसरी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान होगी।

यह उपग्रह समुद्री हवा और तरंगों पर नजर रखेगा। इस रॉकेट का इस्तेमाल मुख्य तौर पर उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित करने के लिए किया जाता है