Saturday , July 26 2025 5:07 AM
Home / News / 2017 में 6.9 फीसदी रही चीन की विकास दर, जीडीपी 12,8400 अरब डॉलर के पार

2017 में 6.9 फीसदी रही चीन की विकास दर, जीडीपी 12,8400 अरब डॉलर के पार


बीजिंग। चीन की अर्थव्यवस्था ने पिछले साल अपेक्षा से अधिक रफ्तार के साथ तरक्की दर्ज की है।

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में 2017 में आर्थिक विकास दर 6.9 फीसदी रही। इससे पहले 2016 में चीन की अर्थव्यवस्था में 6.7 फीसदी की सालाना वृद्धि दर दर्ज की गई थी।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सात साल में पहली बार सालाना विकास दर में ऊपरगामी बढ़ोतरी दिख रही है। साथ ही, यह सरकारी लक्ष्य 6.5 फीसदी के मुकाबले अधिक है।

एनबीएस के प्रमुख निंग जिझे ने कहा, “प्रमुख व्यापक आर्थिक संकेत बाजार की उम्मीदों से अच्छे रहे हैं जोकि आर्थिक स्थिरता दर्शाते हैं।” चौथी तिमाही में चीन का विकास दर 6.8 फीसदी रहा।

चीन का सकल घरेलू उत्पाद 2017 में कुल 82,7100 अरब युआन और डॉलर के मूल्य में तकरीबन 12,8400 अरब डॉलर रहा।