Wednesday , November 26 2025 4:47 PM
Home / Entertainment / ‘चाइनाटाउन’ एक्‍ट्रेस डायने लैड का निधन, आख‍िरी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट हुआ वायरल, भविष्‍य को लेकर की थी बातें

‘चाइनाटाउन’ एक्‍ट्रेस डायने लैड का निधन, आख‍िरी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट हुआ वायरल, भविष्‍य को लेकर की थी बातें

दिग्‍गज अमेरिकी एक्‍ट्रेस डायने लैड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी बेटी आख‍िरी वक्‍त में उनके साथ थीं। इस बीच जहां हॉलीवुड सदमे में है, वहीं एक्‍ट्रेस का आख‍िरी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट वायरल हो रहा है।
हॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस डायने लैड अब इस दुनिया में नहीं हैं। 200 से अध‍िक फिल्‍मों में काम करने वाली अमेरिकी एक्‍ट्रेस का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। ‘चाइनाटाउन’ और ‘वाइल्‍ड एट हार्ट’ जैसी फिल्‍मों से दिल जीतने वाली डायने लैड के निधन ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। तीन बार ऑस्‍कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन पा चुकीं एक्‍ट्रेस की बेटी लॉरा डर्न ने मां के निधन की पुष्‍ट‍ि करते हुए दुखद खबर शेयर की है। हालांकि, इस बीच, डायने लैड का आख‍िरी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने वादा किय था कि वह पर्दे पर फिर से सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फैंस कॉमेंट सेक्‍शन में अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त कर रहे हैं।
सोमवार को डायने लैड के निधन की घोषणा करते हुए उनकी बेटी लॉरा ने एक बयान जारी किया। इसमें उन्‍होंने बताया कि उनकी मां का कैलिफोर्निया के ओजाई स्थित उनके घर पर निधन हो गया। आख‍िरी समय में वह बेटी के साथ थीं। लॉरा डर्न ने मां को ‘अद्भुत अभ‍िनेत्री’ और ‘मां के रूप में एक उपहार’ बताया है। डायने के मौत के कारण को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।