Tuesday , December 23 2025 5:58 AM
Home / News / कोरोनावायरस की रोकथाम कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं चीनी राष्ट्रपति, यह बिल्कुल सही तरीका : WHO

कोरोनावायरस की रोकथाम कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं चीनी राष्ट्रपति, यह बिल्कुल सही तरीका : WHO


विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक और विशेषज्ञों ने जिनेवा में नोवेल कोरोना वायरस पर कहा कि महामारी के बीच चीन सरकार द्वारा उठाए गए कदम नीतिगत लाभ दर्शाते हैं। साथ ही सभी चीनी नागरिक एक साथ महामारी की रोकथाम कर रहे हैं, ऐसे में चीन के अनुभव से सीखने की जरूरत है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्येसू ने कहा कि अगर सरकार के उच्चस्तरीय नेता और देश के नेता तत्परता से खुद विभागों के काम नियंत्रण करते हैं, तो समस्या जल्द ही हल की जा सकती है। हमने पेइचिंग में चीन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को देखा। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग खुद महामारी की रोकथाम कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं, यह बिल्कुल सही तरीका है। उन्होंने सरकार और पूरे समाज को प्रेरित किया।

सभी लोगों द्वारा इस महामारी की रोकथाम करना अपनी जिम्मेदारी माना जाता है, इसीलिए चीन सफलता से इस वायरस के फैलाव को रोक सका। डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात परियोजना के निदेशक माइकल जे रयान ने कहा कि हालांकि विभिन्न देशों में इस महामारी की स्थिति अलग-अलग है, लेकिन हम चीन से बहुत अच्छा और प्रभावी अनुभव सीख सकते हैं।