
अमेरिका में Coronavirus को लेकर एक बड़े खोज तक पहुंचने वाले एक चीनी शोधार्थी (chinese researcher) की हत्या कर दी गई है। इससे अमेरिकी यूनिवर्सिटी में सभी स्तब्ध रह गए हैं
कोरोना वायरस पर महत्वपूर्ण खोज करने के नजदीक पहुंचे एक चीनी रिसर्चस की अमेरिका के पेनसिलवानिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रॉस पुलिस विभाग के अनुसार पिट्सर्ब यूनिवर्सिटी के प्रफेसर बिंग लिउ (37) शनिवार को उत्तरी पिट्सबर्ग की रॉस टाउनशिप में स्थित अपने घर में मृत मिले। उनके सिर, गर्दन, धड़ और हाथ-पैरों में गोलियों के निशान थे।
जांच अधिकारियों का मानना है कि अपनी कार में मृत मिले 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने लिउ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपनी कार में लौटकर आत्महत्या कर ली। सीएनएन की खबर के अनुसार इन्वेस्टिगशन अधिकारी सार्जेंट ब्रियान कोहलेप ने कहा कि पुलिस का मानना है कि दोनों लोग एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि लिउ की हत्या उनके चीनी होने की वजह से की गई।
यूनिवर्सिटी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिउ के रिसर्च वर्क को याद किया। पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के सहकर्मियों ने कहा, ‘लिउ सार्स-कोव-2 संक्रमण से जुड़े कोशिकीय तंत्र को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज करने के करीब थे। वह बहुत ही प्रतिभावान और परिश्रमी थे।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website