
शंघाई के एक मशहूर भारतीय रेस्त्रां ने उत्तर प्रदेश के एक पूर्व नवाब की बेटी की तस्वीरों वाले अपने ”मेन्यू कार्ड” को हटा लिया है। परिवार के सदस्यों ने इस बाबत यहां स्थित भारतीय दूतावास में शिकायत दर्ज करायी थी।
मुगलई व्यंजन के सांस्कृतिक जुड़ाव को दर्शाने के मकसद से चीन के पूर्वी महानगर के एक रेस्त्रां ने रामपुर के पूर्व नवाब दिवंगत सैयद रजा अली खान की बेटी मेहरुन्निसा खान की तस्वीरें अपने ”मेन्यू कार्ड” पर छपवायीं थीं।
भारतीय अधिकारियों ने बताया कि मेहरुन्निसा के करीबी रिश्तेदार नवाब काजिम अली की शिकायत के बारे में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने रेस्त्रां के मालिक को अवगत कराया गया, जिसके बाद रेस्त्रां ने तत्काल तस्वीरों वाले ”मेन्यू कार्ड” को हटा लिया।
शिकायत के मुताबिक, रेस्त्रां ने तस्वीरों का इस्तेमाल करने से पहले रामपुर नवाब परिवार से अनुमति नहीं ली थी।
शंघाई से एक भारतीय अधिकारी ने कहा, ” मामला सुलझ गया है। रेस्त्रां तत्काल मेन्यू कार्ड हटाने को राजी हो गया और इस बारे में परिवार को सूचित कर दिया गया है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website