
चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि नया रडार सिस्टम इतना शक्तिशाली है कि यह मैक 20 की स्पीड से आने वाली हाइपरसोनिक मिसाइलों का पता लगा सकता है। यह एक साथ में 10 मिसाइलों को ट्रैक करने की क्षमता रखता है। यह ऐसा है जिसे पहले असंभव माना जाता था।
चीन के वैज्ञानिकों ने रडार तकनीक में ऐसी उपलब्धि हासिल करने का दावा किया है जो हाइपरसोनिक हथियारों की दौड़ में तेजी ला जा सकती है। चीनी वैज्ञानिकों की टीम ने कहा है कि उन्होंने एक ऐसा रडार बनाया है जो मैक 20 की स्पीड से आने वाली 10 हाइपरसोनिक मिसाइलों को ट्रैक करने में सक्षम है। इसके साथ ही यह गलत लक्ष्यों को भी पहचान सकता है। प्रोजेक्ट पर काम कर रही इस टीम का नेतृत्व शिंघुआ यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर झेंग शियाओपिंग कर रहे थे। हांगकांग से संचालित होने वाले मीडिया आउटलेट साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस बारे में जानकारी दी है।
असंभव को हासिल करने का दावा – वैज्ञानिकों की टीम के हवाले से पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जमीनी सिमुलेशन के दौरान नया रडार 7 किमी प्रति सेकंड की स्पीड से यात्रा कर रही मिसाइल की गति का अनुमान लगाने में 99.7 प्रतिशत तक सटीक था, जबकि मिसाइल की दूरी का अनुमान लगाने में इसने 28 सेमी की गलती दिखाई। टीम ने कहा कि यह ऐसा कारनाम है जिसे पहले असंभव माना जाता था।
लेजर का किया इस्तेमाल – सटीकता के साथ रडार संकेतों को उत्पन्न करने और उनका विश्लेषण करने के लिए इलेक्ट्रॉनों को अत्यधिक उच्च गति से चलने की आवश्यकता होती है, जो संभावित रूप से सर्किट बोर्ड को जला सकता है। झेंग की टीम ने रडार में लेजर को शामिल करके एक नया प्रयोग किया, जिससे प्रमुख नोड्स के बीच सूचना संचरण प्रकाश की गति तक पहुंच गया। इसका नतीजा यह हुआ कि रडार प्रणाली पहले की तुलना में बहुत अधिक जटिल माइक्रोवेव संकेतों को उत्पन्न और संसाधित कर सकती है। यह अल्ट्रा-हाई-स्पीड ऑब्जेक्ट्स को सटीक रूप से मापती है।
मिसाइलों या विमानों पर हो सकती है तैनाती – झेंग और गुआंग्शी विश्वविद्यालय के उनके सहयोगियों ने एक समीक्षा पेपर में कहा कि यह नया माइक्रोवेव फोटोनिक रडार 600 किमी से अधिक की पहचान सीमा का दावा करता है। इसे 24 मई को चीनी भाषा की पत्रिका, ऑप्टिकल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में प्रकाशित किया गया था। माइक्रोवेव फोटोनिक रडार छोटा और हल्का है, जो इसे वायु-रक्षा मिसाइलों या विमानों पर लोड करने के लिए उपयुक्त बनाता है। कुछ सैन्य विशेषज्ञों द्वारा इसे अगली पीढ़ी के फायर-कंट्रोल रडार के लिए महत्वपूर्ण तकनीक माना जाता है।
Home / News / चीन के वैज्ञानिकों ने तैयार किया महाशक्तिशाली रडार! हाइपरसोनिक मिसाइलें भी कर सकेगा ट्रैक, जानें ताकत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website