
गलवान घाटी हिंसा (Galwan valley incident) को लेकर आज पीएम मोदी (Narendra Modi) ने चार घंटे तक तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक (All party meet) की। इस बैठक को पीएम ने कहा कि हमारी सभी पोस्ट सुरक्षित हैं। न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।
सोनिया गांधी ने स्थिति पर खुलकर बताने की अपील की थी
बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार के साथ एकजुटता दिखाते हुए कुछ तीखे सवाल पूछे थे। उन्होंने पूछा कि सरकार अभी भी लद्दाख मामले में सच नहीं छिपा रही है। उन्होंने पूछा कि सरकार वर्तमान स्थिति पर खुलकर बताए और आगे की प्लानिंग के बारे में भी चर्चा करे।
सर्वदलीय बैठक से जाएगा मजबूत संदेश- ममता
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक से देश में सकारात्मक और मजबूत संदेश जाएगा। यह संदेश देगा कि पूरा देश सेना के जवानों के साथ एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि चीन में लोकतंत्र नहीं है और भारत एक लोकतांत्रिक देश है। चीन जो चाहे, वह कर सकता है क्योंकि वहां तानाशाही है। हमारे देश में लोकतंत्र है और यहां सारा काम मिलकर और एकजुट होकर करना पड़ता है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि चीन को भारतीय टेलिकॉम, रेलवे , एविएशन सेक्शन में घुसने से रोकना होगा। हमे कुछ परेशानी जरूर होगी, लेकिन हर हाल में उसे रोकना ही होगा।
भारत ‘मजबूत’ है, ‘मजबूर’ नहीं- उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सब एक हैं। हम सब प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम अपनी देश की सेना और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। भारत शांति चाहता है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं। चीन हमेशा से धोखेबाज रहा है। भारत ‘मजबूत’ है, ‘मजबूर’ नहीं है। हमारी सरकार ‘आंखें निकाल कर हाथ में दे देने’ की क्षमता रखती है।
सैनिक निहत्थे थे या हथियार के साथ, इसपर चर्चा नहीं-पवार
नैशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख और देश के पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि उस दौरान सैनिक निहत्थे था या उनके पास हथियार था यह मामला अंतर्राष्ट्रीय अग्रीमेंट से जुड़ा है। हमें ऐसे गंभीर मामलों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी ने इस सवाल को उठाया था।
इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकसाथ – नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है। हम सब एक हैं। इस मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक दल को एकता का अभाव नहीं दिखानी चाहिए। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बाजार में चीन निर्मित सामानों का ढेर लगा हुआ है। उसके सामान की क्वॉलिटी भी अच्छी नहीं होती है प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट का वातावरण पर काफी बुरा असर होता है।
अमेरिका का अलायंस ना बने भारत- डी राजा
सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि हमें वर्तमान समय में संभल कर कदम रखने होंगे। अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है कि हम उनके पाले में आ जाएं, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। अपनी बात कहते हुए उन्होंने पंचशील समझौते का जिक्र किया।
सरकार को देना होगा करारा जवाब- BJD
बीजू जनता दल की तरफ से पिनाकी मिश्रा सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम नवीन पटनायक जी का यह संदेश कहा कि इस मौके पर कोई भी राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करे। पूरे देश की एक आवाज होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से करारा जवाब देने की मांग की है। सरकार जो भी फैसला करेगी, हमारी पार्टी उनके साथ है।
बॉर्डर पर जारी रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम- संगमा
एनपीपी के कॉनरैड संगमा ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम किसी भी हाल में नहीं बंद होना चाहिए। चीन बांग्लादेश और म्यांमार में भारत के खिलाफ जो कुछ कर रहा है वह चिंताजनक है।
चीन के सामान पर लगाएं 300 पर्सेंट ड्यूटी- रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी की तरफ से रामगोपाल यादव बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा देश एक है। पाकिस्तान और चीन की नीयत पहले से खराब रही है। चीन भारत का डंपिंग ग्राउंड नहीं बन सकता है। चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए रामगोपाल यादव ने चीनी सामान पर 300 पर्सेंट ड्यूटी लगाने की मांग की।
वर्तमान में नेतृत्व पर ना हो किसी तरह का सवाल- सुखबीर सिंह बादल
अकाली दल की तरफ से सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वर्तमान में इस विषय पर सवाल नहीं उठाने चाहिए कि मामले को किस तरह डील किया जा रहा है। पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है। उन्होंने कहा कि चीन को यह संदेश जाना जरूरी है कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के सात खड़ा है।
चीन भारत में हलचल पैदा करना चाहता है- जगन मोहन रेड्डी
वाईएसआर कांग्रेस (YSRCP) के प्रमुक जगन मोहन रेड्डी ने इस बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है। उन्होंने विश्व के कई देशों के साथ स्ट्रैटिजीक पार्टनरशिप की है। आप हमारी शक्ति हैं। चीन भारत में हलचल पैदा करना चाहता है, इसलिए इस तरह की हरकत कर रहा है।
सीमा सुरक्षित रखने में हम पूरी तरह सक्षम
पीएम ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। हमारी तीनो सेनाएं पूरी तरह तैयार और तैनात हैं। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि भारत अपनी सीमा की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ Move करने में भी सक्षम है।
चीन विवाद पर बोले पीएम मोदी- हमारी सीमा में कोई घुसपैठ नहीं
चीन के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साफ कहा कि हमारी सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जाबांज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। उनका ये शौर्य, ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा।
भारत माता की तरफ आंख उठाने वालों को मिला सबक
पीएम ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। हमारी तीनो सेनाएं पूरी तरह तैयार और तैनात हैं। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि भारत अपनी सीमा की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ Move करने में भी सक्षम है।
बॉर्डर एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बॉर्डर एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को प्राथमिकता दी है। हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यकताओं जैसे Fighter Planes, आधुनिक हेलिकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बल दिया है।
चीन सीमा पर हलचल, गश्त लगाते दिखे भारतीय लड़ाकू विमान
लद्दाख में चीन के साथ तनाव चरम पर है। सेना, वायुसेना और नेवी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच लद्दाख के आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमान गश्त लगा रहे हैं। वायुसेना के हेलीकॉप्टर को गश्त करते हुए भी देखा गया है।
पेट्रोलिंग तेज की गई है
नए बने हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर LAC में अब हमारी पेट्रोलिंग की Capacity भी बढ़ गई है। पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और LAC पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चलता है। जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भी हमारे जवान, अच्छी तरह से Monitor कर पा रहे हैं, Respond कर पा रहे हैं। अब तक जिनको कोई पूछता नहीं था, कोई रोकता-टोकता नहीं था, अब हमारे जवान डगर-डगर पर उन्हें रोकते हैं, टोकते हैं तो तनाव बढ़ता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website