
मॉडर्न समय के साथ लोगों की ज्वेलरी च्वाइस भी बदलती जा रही है। पुराने समय के मुकाबले आज अधिकतर लड़कियां इंगेजमेंट के लिए सिंपल व सौबर रिंग्स डिजाइन्स चूज कर रही है जो न केवल लाइट वेट बल्कि उनके हाथों की पर्सनैलिटी भी बढ़ा रही हैं। अगर आप भी इंगेजमेंट रिंग्स बनवाना चाहती है तो आपको बता दें कि इन दिनों गोल्ड या चांदी के बजाएं डायमंड रिंग्स का क्रेज खूब देखने को मिल रहा हैं।
डायमंड रिंग्स में आप सिंपल सा डिजाइन्स भी चूज करें तो भी आपके हाथों की ग्रेस बढ़ ही जाएगी। आज हम आपको कुछ डायमंड व गोल्डन रिंग्स के डिजाइन्स दिखाने जा रहे है जो आपको खूब पसंद आएगे। आप इन डिजाइन्स से आइडिया लेकर अपने लिए बेस्ट इंगेजमेंट रिंग बनवा सकती है।
डायमंड रिंग के लिए ट्रेंडी स्टोन्स कलर
राऊंड शेप रिंग्स सबसे ज्यादा कैरी की जा रही हैं। यदि आप डायमंड स्टडेड रिंग्स लेना चाहती हैं तो इस समय व्हाइट, ब्लेक, शैंपेन, ब्लू कलर की ज्यादा डिमांड है। इनके अलावा थ्री रो डायमंड रिंग्स, मॉडर्न डायमंड और एनिमल के साथ फ्लॉवर्स की शेप वाली रिंग्स भी काफी पसंद की जा रही हैं।
देखिए डायमंड रिंग्स के यूनिक डिजाइन्स
आप ट्रायंगल शेप्ड वाला डायमंड अपनी गोल्ड रिंग में सेट करवा सकती है जो आपकी यूनिक लुक देगा।
आप चौकोर एंगल शेप्ड वाले डायमंड के साथ छोटे-छोटे डायमंड वाली इस रिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।
विंटेज इंस्पायर्ड फ्लोरल Halo वाली यह रिंग आपको क्लासी लुक देगी, जिसे आप वेडिंग रिंग के तौर पर भी डिजाइन करवा सकती हैं।
अगर यूनिक व गर्लिश डिजाइन वाली रिंग चाहती है तो यह फ्लॉवर्स डिजाइन्स वाली डायमंड रिंग्स तैयार करवा सकती हैं।
अगर आप सिंगल रिंग चाहती है तो यह बिल्कुल छोटे-छोटे डायमंड्स वाली रिंग्स ट्राई कर सकती है जिस आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं।
सिंगल ओवल शेप्ड डायमंड रिंग्स का क्रेज इन दिनों दीवाज में भी खूब देखने को मिल रहा है जो हाथों को काफी डीसेंट लुक देती है।
आप अगर अट्रेक्टिव डिजाइन चाहती है तो गोल्डन स्क्वायर डिजाइन में गोल डायमंड पैटर्न काफी अच्छा आईडिया है।
आप चाहे तो सिर्फ गोल्डन रिंग्स में हार्ट शेप डिजाइन्स ट्राई कर सकती है जो गर्लिश लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
स्टार गोल्ड एंड डायमंड वाली इस रिंग का डिजाइन्स भी आपकी दोस्तों को खूब पसंद आएगा।
अगर आप सिंपल डायमंड वाली रिंग चाहती है तो यह ओवल शेप्ड डायमंड रिंग्स ट्राई करें।
हार्ट पैटर्न वाली रिंग्स तो लड़कियों की पहली पसंद होती है क्यों न आप इसे डायमंड में डिजाइन करवाएं।
यदि आपकी प्लानिंग स्टोंस में लेने की है तो सिंगल ब्राइट स्टोन लगी रिंग इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। रूबी और एमराल्ड सैमी-प्रैशियस स्टोन्स से बनी रिंग्स में सिल्वर का इस्तेमाल खूब पसंद किया जा रहा हैं।
इसके अलावा मल्टी और ब्रिक कलर भी कुछ हद तक डिमांड में हैं। खासतौर स्टोन व जैम्स जड़ी रिंग्स ज्यादा डिमांड में है। बोल्ड स्टाइल को रिफ्लैक्ट करने में सिंगल बड़े स्टोन वाली रिंग की भी डिमांड हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website