Friday , April 19 2024 5:00 PM
Home / Sports / इस तेज गेंदबाज की यार्कर के आगे टिक नहीं पाए क्रिस गेल, देखें कैसे गिरी विकेट्स (Video)

इस तेज गेंदबाज की यार्कर के आगे टिक नहीं पाए क्रिस गेल, देखें कैसे गिरी विकेट्स (Video)


स्पोर्ट्स डेस्क : मजांसी सुपर लीग (टी20) का दूसरा मैच जोजी स्टार्स और नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के बीच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। इस दौरान वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज और यूनिवर्स बाॅस ग्रिस गेल को नेल्सन मंडेला बे जायंट्स की टीम के तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने सटीक यार्कर का निशाना बनाते हुए बोल्ड कर दिया। उनका ये यार्कर देख कमेंटेटर भी हैरान रह गए।

जोजी स्टार्स की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स और गेल ओपनिंग करने उतरे और चौथे ओवर में डाला ने गेंदबाजी संभाली। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी के सामने गेल खड़े थे और उन्होंने सटीक यार्कर मारकर गेल की एक नहीं बल्कि दो विकेट्स उड़ा दी। डाला की गेंदबाजी देख गेल सहित सभी हैरान दिखे। गेल ने अपनी पारी में 11 गेंदों में मात्र 6 रन ही बनाए जिसमें एक चौका शामिल था।

जोजी स्टार्स के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टाॅस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि बावुमा का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 18.5 ओवर में 108 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। हेंड्रिक्स ने 6 जबकि तीसरे नम्बर पर उतरे बावुमा ने 31 गेंदों पर 27 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे।

वहीं लक्ष्य प्राप्ति के लिए नेल्सन मंडेला बे जायंट्स की तरफ से मैदान में जेसन राॅय (31) और बेन डंक (50) ने टीम को अच्छी शुरुआत दियाई। इसी के साथ ही बेन डंक ने टी20 में 13वां अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों की बदौलत टीम ने 10वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में 2 जीत के साथ बे जायंट्स प्वाइंट टेबल पर टाॅप पर है। वहीं जोजी स्टार्ट अपना चौथा मैच गंवाने के बाद सबसे निचले स्थान पर है।