पेरिस। फ्रांसीसी डिजाइनर क्रिश्चियन लुबोटिन को शॉपिंग पसंद नहीं है और न ही वे लोग, जो फैशन पर अधिक बातें करते हैं।
‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रपट के अनुसार, 55 वर्षीय डिजाइनर ने वोग मैगजीन से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया।
क्रिश्चियन लुबोटिन ने इसी नाम से 1992 में अपना ब्रैंड शुरू किया था और उसके बाद से वह 15,000 से ज्यादा जूते और बूट डिजाइन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे शॉपिंग में कोई रुचि नहीं है। मैं कभी भी कपड़े नहीं खरीददता हूं। मेरे पास कपड़ों की खरीददारी के लिए धैर्य नहीं है।’’
लुबोटिन के ग्राहकों की सूची मेंमार्गोट रॉबी, साराह जेसिका पार्कर, किम कर्दशियां, सेलेना गोम्ज और मेलानिया ट्रंप जैसे कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं।