लॉस एंजेलिस। गायिका क्रिस्टीना एगुइलेरा ने कान छिदवाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह बिना मेकअप के हैं और बेझिझक अपनी झाइयां दिखाती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में क्रिस्टीना अपने कान छिदवाती नजर आ रही हैं।
‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘ब्यूटीफुल’ की गायिका क्रिस्टीना (37) ने अपने सोशल मीडिया खाते पर कई बिना मेकअप वाली तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वह अपने कान छिदवाती नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर के कैप्शन में क्रिस्टीना ने लिखा, ‘‘भूल गई थी कि मुझे पियरसिंग कितनी पसंद है।’’
क्रिस्टीना ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी तस्वीरें साझा की है।