Tuesday , December 23 2025 11:27 AM
Home / News / सऊदी में प्रवासी पर इस्लाम अपनाने व रोजा रखने का दबाव बनाने वाला नागारिक गिरफ्तार

सऊदी में प्रवासी पर इस्लाम अपनाने व रोजा रखने का दबाव बनाने वाला नागारिक गिरफ्तार


सऊदी अरब में एक गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालना एक स्थानीय शख्स पर भारी पड़ गया । मामला सामने आते ही सऊदी प्रशासन ने नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको देखने और उसकी जांच करने के बाद सऊदी अरब प्रशासन ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

मामले को लेकर सऊदी अरब एजेंसी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक प्रवासी व्यक्ति दिखाई दे रहा है जिसे अरबी-भाषी व्यक्ति इस्लाम नहीं अपनाने, रोजा नहीं रखने को लेकर अपशब्द बोल रहा है। साथ में उस शख्स का अपमान भी कर रहा है। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो शख्स दिखाई नहीं दे रहा है जो प्रवासी को अपशब्द बोल रहा है।
जैसे ही वीडियो सामने आया लोक अभियोजन से जुड़े एक निगरानी केंद्र ने वीडियो की जांच की। लोक अभियोजन विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस वीडियो में एशियाई प्रवासी को इस्लाम धर्म अपनाने के नाम पर निवासी उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। सूत्रों ने कहा है कि वीडियो को देखने और सुनने के बाद लोक अभियोजन ने उस शख्स की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए ।