इजरायल ने ऑपरेशन को ‘नेशन ऑफ लायंस’ नाम दिया है। IDF का कहना है कि ईरान के पास परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम जमा हो रहा है। इसलिए ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है। ईरान की इजरायल की ओर से शुक्रवार सुबह किए गए हमले में ईरान के आर्मी चीफ को निशाना बनाया गया है। अपुष्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायली हमलों में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी को टारगेट किया गया। कई सूत्रों की ओर से ये दावा भी किया गया है कि हमले में बाघेरी की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इजरायल के हमले में अगर ईरान के सैन्य नेतृत्व की मौत की पुष्टि होती है तो यह तेहरान के लिए एक बड़ा झटका होगा।
आईआरजीसी से संबद्ध फार्स न्यूज ने पूर्वी तेहरान के शाहराक-ए-महल्लाती में अटैक की बात कही है। यह वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों के घरों के लिए जाना जाता है। इजरायल के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि इस बात की संभावना बढ़ रही है कि ईरान में आईडीएफ के हमले में ईरानी सैन्य नेतृत्व, जिसमें ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक भी शामिल हैं, को मार दिया गया है। इजरायली सूत्र जनरल बाघेरी के अलावा भी कई सीनियर ईरानी अफसरों की मौत की बात कह रहे हैं।
Home / News / इजरायल के हमले में ईरान के आर्मी चीफ की मौत? दावा- जनरल बाघेरी और परमाणु वैज्ञानिक बने बमबारी का निशाना