पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में लंदन में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भारतवंशी जब बर्बर हमले को लेकर विरोध जता रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तानी अराजकतत्व भी वहां पहुंच गए और प्रदर्शन में बाधा डालने की कोशिश की। इससे तनाव की स्थिति बन गई।
पहलगाम आतंकी हमले में निहत्थे पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लंदन में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय समुदाय के लोग जब आतंकी बर्बरता के खिलाफ विरोध जता रहा थे, इस दौरान पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी भी वहां आ गए भारतीयों को रोकने की कोशिश की, जिससे वहां तनाव पैदा हो गया।
पाकिस्तान को दिखाया आईना – भारतीय समुदाय के लोग झंडे, बैनर और तख्तियां लेकर आए थे। प्रदर्शनकारियों ने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में कार्ड पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा था- ‘आई एम हिंदू (मैं हिंदू हूं)।’ पहलगाम हमले में बचे लोगों ने बताया था कि आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से उनके नाम पूछकर और पहचान देखकर उन्हें गोली मारी थी।
Home / News / लंदन में भारतवंशियों और पाकिस्तानियों में झड़प… पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन, पहलगाम हमले का विरोध