
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की पाकिस्तान आर्मी के अफसर के साथ मुलाकात ने ध्यान खींचा है। यूनुस ने पाक सैन्य अधिकारी को एक कलाकृति भेंट की। इसमें भारतीय क्षेत्र को बांग्लादेश में दर्शाया गया है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने बीते हफ्ते पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से ढाका में मुलाकात की। इस दौरान यूनुस ने मिर्जा को आर्ट ऑफ ट्रायम्फ कलाकृति भेंट करते हुए अपना भारत-विरोधी रुख दिखा दिया। इसमें भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को बांग्लादेश के भीतर दिखाया गया है। यह एक तरह से भारत को उसका क्षेत्र छीन लेने की धमकी जैसा है। यूनुस का भारत विरोधी रुख बार-बार देखा गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो क्यों अपने शक्तिशाली पड़ोसी के साथ इस तरह के बर्ताव कर रहे हैं।
यूनुस और उनका प्रशासन भारत के प्रति लगातार शत्रुतापूर्ण रवैया अपना रहा है। इतना ही नहीं बांग्लादेश ने भारत विरोधी मोर्चा बनाने के लिए पाकिस्तान के साथ संबंधों को भी सुधार रहा है। यूनुस की ओर से शीर्ष पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को भारतीय क्षेत्र को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाने वाली कलाकृति भेंट करना इस प्रवृत्ति का प्रतीक है
।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website