
कोलंबिया की राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि देश में कम से कम 24 हमले हुए, जिसमें देश की पुलिस सीधा निशाना थी। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने पुलिस स्टेशनों पास खड़ी गाड़ियों में बम रखे थे। हमले में 7 लोग मारे गए हैं।
कोलंबिया में हुए सिलसिलेवार धमाकों ने देश को हिलाकर रख दिया है। देश के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में स्थित कैली शहर और पड़ोसी काउका प्रांत में विद्रोही समूहों ने पुलिस स्टेशनों के पास बम विस्फोट किए। इसके चलते कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं। बम विस्फोटों में 28 लोग घायल हुए हैं। कोलंबिया की राष्ट्रीय सेना और पुलिस ने बताया है कि हमलों का सीधा निशाना देश की पुलिस थी। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।
देश में 24 जगहों पर हुए हमले – कोलंबिया की राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि देश में कम से कम 24 हमले हुए, जिनमें कार बम विस्फोट, हथियारों से हमले और विस्फोटक उपकरणों को फेकना शामिल है। सेना और पुलिस के प्रवक्ता ने हमले के पीछे एस्टाडो मेयर सेंट्रल-फार्क समूह का हाथ बताया है। इसका गठन कोलंबिया के कांतिकारी सशस्त्र बल के उन पूर्व सदस्यों ने किया था, जिन्होंने 2016 में कोलंबियाई सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद समूह से अलग होकर अपना स्वयं का गुरिल्ला बल शुरू किया था।
हालांकि, एस्टाडो मेयर सेंट्रल समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। समूह ने कोलंबियाई सरकार पर शांति प्रक्रिया का सम्मान न करने और उससे पीछे हटने का आरोप लगाया है और साथ ही जनता को गोलीबारी से बचने की सलाह दी है।
Home / News / कोलंबिया सिलसिलेवार बम धमाकों से दहला, कम से कम 7 लोगों की मौत, पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाकर किये गए हमले
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website